राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जनपदों में आज दिनभर रुक रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा। भारी बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के चलते हापुड़, बदायूं, फर्रुखाबाद, बलिया में गंगा और बाराबंकी, अयोध्या और बलिया में घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
राज्य के 22 ज़िलों के लगभग 589 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। करीब 5 हजार 700 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाको से राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। सरकार की ओर से राहत औऱ बचाव कार्य तेज़ कर दिए गए हैं। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और बाढ़ चौकियां मुस्तैद हैं। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।