उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कल से रूक-रूक कर हो रही बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहा। बारिश के कारण उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण आज महराजगंज, जौनपुर, कुशीनगर, अयोध्या, सुल्तानपुर में आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रहे। वहीं संतकबीरनगर में सभी शिक्षण संस्थानों में आज से दो दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया गया है। प्रदेश में हो रही भारी बारिश को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं।