उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आज मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिये उपचुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। शाम पांच बजे तक 65 दशमलव दो-पांच प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चुनाव में भाजपा के चंद्रभानु पासवान, समाजवादी पार्टी के अजित प्रसाद और आजाद समाज पार्टी सहित दस उम्मीदवार मैदान में हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए कडी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। दो सौ दस मतदान केन्द्रों के वेबकास्टिंग और 25 केन्द्रों की वीडियाग्राफी की गई। मतदान के लिए 71 केन्द्रों पर माइक्रो प्रेक्षक नियुक्त किये गए थे।
Site Admin | फ़रवरी 5, 2025 7:55 अपराह्न
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिये उपचुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न
