सितम्बर 28, 2024 8:25 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हो रही भारी वर्षा से लोगों को गर्मी से राहत मिली

उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हो रही भारी वर्षा से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन जलभराव और लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित है। राजधानी लखनऊ सहित पूर्वांचल, बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बरसात का सिलसिला जारी है। उधर, मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले दो दिन के लिये भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पड़ोसी देश नेपाल से सटे जिलों में भारी बारिश का पूर्वनुमान है। नेपाल की पहाड़ियों में भारी बारिश होने और बाल्मीकी नगर बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने से कुशीनगर में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। वहीं बलरामपुर में राप्ती नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। इन दोनों जिलों में प्रशासन ने सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है और राजस्व विभाग की टीम गांवों में कैम्प कर रही हैं। संतकबीरनगर, सीतापुर और श्रावस्ती में तेज हवाओं के साथ हो रही लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित है और कई जगहों पर फसलों को नुकसान हुआ है। भारी वर्षा की आशंका को देखते हुए कुशीनगर, जौनपुर, अयोध्या और अम्बेडकर नगर जिलों में स्कूलों को बंद रहे।