उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक ट्रक ने एक ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
एक अन्य घटना में, कल रात शाहजहाँपुर में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने के बाद वैन पलट जाने से चार मजदूरों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए। ये लोग अपने परिवार के साथ हरियाणा जा रहे थे।