प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है। नामांकन पत्रों की जांच का कार्यकाल पूरा हो गया। अब चुनावी मैदान में जो उम्मीदवार बचे हैं, उनमें- मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से 12, सीसामऊ विधानसभा सीट पर 06, कुंदरकी और गाजियाबाद सीट पर 14, मझंवान सीट पर 13, फूलपुर और कटेहरी सीट पर 12, करहल पर 07 और खैर विधानसभा सीट पर 05 प्रत्याशी के नामांकन पत्र जांच में सही पाए गए।
वहीं उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने कल से मतदाता सूची 2025 का पुनरीक्षण कार्य शुरू कर दिया है, जो 28 नवम्बर तक चलेगा। जिन सीटों पर उप चुनाव चल रहे हैं वहां संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम स्थगित रहेगा। उधर, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े जिला निर्वाचन अधिकारियों सहित सभी अधिकारियों के स्थानांतरण पर 06 जनवरी तक निर्वाचन आयोग ने रोक लगा दी है। जहां स्थानांतरण करना आवश्यक होगा वहां सरकार को आयोग से पूर्व अनुमति लेनी होगी।