उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए आज कराये जा रहे उपचुनाव में कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक जारी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रिनवा ने कहा कि आज सुबह मुज्जफरपुर की मीरापुर विधानसभा सीट के ककरोली गांव में गड़बड़ी की खबर है। अब इस मुद्दे को सुलझा लिया गया है। पहचानपत्रों की जांच से संबंधित समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के आरोप पर जहां कहीं भी शिकायत मिल रही है, उनका निपटारा किया जा रहा है।