उत्तर प्रदेश की दस लोकसभा सीट पर मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए प्रचार अंतिम चरण में है। मंगलवार को संभल, हाथरस, आगरा, फ़तेहपुर-सीकरी, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में वोट डाले जाएंगे। सभी की नजरें समाजवादी पार्टी के गढ़ मैनपुरी सीट पर हैं। पार्टी ने यहां से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को मैदान में उतारा है। उत्तर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं। बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव को टिकट दिया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज मैनपुरी में रोड शो किया। प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी कल इटावा में एक जनसभा करेंगे।
Site Admin | मई 4, 2024 8:53 अपराह्न
उत्तर प्रदेश की दस लोकसभा सीट पर मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए प्रचार अंतिम चरण में
