कानपुर में कल सुबह दिल्ली-हावड़ा रूट के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन से जा रही मालगाड़ी को रेलवे ट्रैक पर गैस सिलिण्डर रखकर पलटाने की साजिश की गयी। मामले में पुलिस दस लोगों को पकड़ कर पूछताछ कर रही है। कानपुर में पिछले कुछ दिनों में इस तरह की यह तीसरी घटना है। मौके पर पहुंचे कानपुर के पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करने के बाद बताया कि मामले की संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं।
Site Admin | सितम्बर 23, 2024 10:45 पूर्वाह्न
उत्तर प्रदेश: कानपुर में रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेण्डर रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश, पुलिस ने 10 लोगों को लिया हिरासत में
