सितम्बर 28, 2024 11:43 पूर्वाह्न

printer

 उत्तर प्रदेश: उत्साह के साथ मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस 

प्रदेश भर में कल विश्व पर्यटन दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। विभिन्न जिलों में इस अवसर पर तरह-तरह के आयोजन कियेगये और पर्यटन को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

डबल इंजन की सरकार पर्यटकों कि रुचि और उनकी सुविधा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आज यूपी अपनी बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए जाना जाता है 2025 मकर संक्रांति से लेकर के 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ 2025 दुनिया भर के हमारा अनुमान है कि 40 करोड़ श्रद्धालु इस आयोजन में भाग लेकर के उत्तर प्रदेश इस अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के प्रति दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी जी के विजन के अनुरूप देश और दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करने और उत्तर प्रदेश को पर्यटकों के एक बेहतरीन डेस्टिनेशन के रूप में आगे में हम सब सफल होंगे।

पर्यटन दिवस के अवसर पर झांसी में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। ताजनगरी आगरा में पर्यटन उद्योग से जुड़े होटल और रेस्टोरेंट स्वामियों ने विचार गोष्ठी के साथ ही कई कार्यक्रमों के आयोजन किए। वहीं काशी में वाराणसी टूरिज्म गिल्ड की ओर से पर्यटन पद यात्रा का आयोजन किया।