मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 31, 2025 12:26 अपराह्न

printer

उत्‍तर प्रदेश: इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय ने 582 न्‍यायिक अधिकारियों का किया स्‍थानांतरण

उत्‍तर प्रदेश में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय ने 582 न्‍यायिक अधिकारियों को स्‍थानांतरित किया है। इनमें 236 अतिरिक्‍त जिला और सत्र न्‍यायाधीश, 207 वरिष्‍ठ सिविल न्‍यायाधीश और 139 कनिष्‍ठ सिविल न्‍यायाधीश शामिल हैं।

 

वार्षिक स्‍थानांतरण का ये आदेश कल शाम इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के संयुक्‍त रजिस्‍ट्रार सतीश कुमार पुष्‍कर ने दिया। सभी अधिकारियों को तत्‍काल नए स्‍थान पर पदभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है। इस आदेश में सर्वाधिक 13 स्‍थानांतरण कानपुर में किए गए हैं। वहीं, अलीगढ़ में 11 और बरेली में पांच स्‍थानांतरण हुए हैं।