लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। इन निर्वाचन क्षेत्रों में तेरह मई को मतदान होगा। इसमें इटावा की महत्वपूर्ण सीट भी शामिल है जो समाजवादी पार्टी का मजबूत गढ़ माना जाता है। भारतीय जनता पार्टी पिछले दो लोकसभा चुनावों में यहां से विजयी रही है और इस बार पार्टी ने मौजूदा सांसद रामशंकर कठेरिया को उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी से जितेन्द्र दोहरे और बहुजन समाज पार्टी से हाथरस की पूर्व सांसद सारिका सिंह चुनाव मैदान में है।