मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 24, 2024 7:55 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा के बीच 67 जिलों में 11 सौ 54 सेंटरों पर परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से हुई संपन्न

उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा के बीच 67 जिलों में 11 सौ 54 सेंटरों पर परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए एसटीएफ, यूपी पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। यह परीक्षा कल और 30 तथा 31 अगस्त को भी आयोजित होगी। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन अभ्यर्थियों को सघन चेकिंग के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया।
 
परीक्षा को पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार स्वयं नजर बनाए हुए हैं। पुलिस महानिदेशक ने लखनऊ विश्वविद्यालय और लखनऊ के नेशनल पीजी कॉलेज में बने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा को पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। लखनऊ में परीक्षा के लिए 81 केंद्र बनाए गए हैं। लखनऊ के जिलाधिकारी डा. सूर्यपाल गंगवार ने गोलागंज स्थित क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में निरीक्षण किया। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा एवं टैक्सी स्टैंड पर अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पुलिस, आरएएफ की टीमें तैनात हैं।