सितम्बर 6, 2024 9:12 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारम्भिक परीक्षा और उत्तर प्रदेश आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गैंग के दो सदस्य को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। इस बारे में एसटीएफ ने लखनऊ में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों अभियुक्तों को प्रयागराज के थाना कीडगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ के अनुसार, पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को शिव महाशक्ति रिसोर्ट रीवा मध्य प्रदेश में पेपर पढ़वाने के लिए वह लेकर गये थे और रिसोर्ट मालिक के खाते में 5 लाख रुपये भी भेजे थे।