उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में एक हजार 174 परीक्षा केन्द्रों पर उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस की चौथे चरण की परीक्षा आज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। इस भर्ती के लिये कल अंतिम परीक्षा होगी। परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये आज तीन स्तर चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश दिया गया। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार की ओर से पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये सख्त निर्देश जारी किये गये हैं। नकल माफियाओं पर नजर रखने के लिए एसटीएफ, स्थानीय पुलिस और साइबर क्राइम की टीमें पूरी तरह से मुस्तैद हैं। इसके साथ ही कंट्रोल रूम से परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखी जा रही है। परीक्षा में हिस्सा लेने के लिये विभिन्न प्रदेशों से पहुंचे अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में एडमिट कार्ड दिखा कर निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जा रही है।
Site Admin | अगस्त 30, 2024 9:37 अपराह्न | UP NEWS UPDATE
उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस की चौथे चरण की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई