उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते ने छांगुर बाबा के एक प्रमुख सहयोगी राशिद को गिरफ्तार कर लिया है। समझा जाता है कि राशिद बड़े पैमाने पर धर्मांतरण रैकेट में शामिल था। उसकी गिरफ़्तारी बलरामपुर के उतरौला इलाके से हुई, जहाँ से इस रैकेट की शुरुआत मानी जा रही है।
छांगुर बाबा ने राशिद को धर्मांतरण सिंडिकेट की लव जिहाद शाखा की जिम्मेदारी सौंपी थी। राशिद को कल एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया।
छांगुर बाबा का असली नाम जमालुद्दीन है जो इस अंतर-राज्यीय रैकेट का कथित मास्टरमाइंड है। वह अनुसूचित जातियों, आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों और हिंदू महिलाओं की भावनात्मक और धार्मिक कमज़ोरियों का फ़ायदा उठाकर मनोकामना पूर्ति, समृद्धि या चमत्कारी उपचार का झांसा देकर लुभाता था।
इस बीच, प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन निवारण कानून के अंतर्गत एक मामला दर्ज किया है। शुरुआती जाँच से पता चला है कि छांगुर बाबा के इस रैकेट को खासकर पश्चिम एशिया से 106 करोड़ रुपये से ज़्यादा का धन प्राप्त हुआ था।