अक्टूबर 10, 2024 11:53 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश: आगामी त्योहारों को देखते हुए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कानून व्यवस्था की समीक्षा

प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कल विजयदशमी सहित आगामी त्योहारों को देखते हुए सभी मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हुई बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि अधिकारी सतर्क रहें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने ना पाए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई में अलग अलग फोर्स के साथ ज्वाइंट पेट्रोलिंग की जाये।

 

शहर के व्यस्त इलाकों और कस्बों में फ्लैग मार्च कराया जाए। यूपी 112 की पीआरवी को निरन्तर भ्रमणशील रखा जाए और भड़काऊं भाषण देकर माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाए। मुख्य सचिव ने सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर बनाये रखने का निर्देश दिया । वहीं पुलिस महानिदेषक प्रषान्त कुमार ने कहा कि भीड़भाड़ वाली जगहों की ड्रोन से माॅनिटरिंग की जाय और शोभायात्रा मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएं ।