उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार पूरे जोरों पर है। विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने आज मुरादाबाद और पीलीभीत के बीसलपुर में चुनावी सभाएं की। उन्होंने कहा कि बसपा चुनावी घोषणापत्र जारी करने के बजाय जनता के हित में काम करने में विश्वास रखती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी पूंजीपतियों की पार्टी है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि वह प्रदेश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम कर रही है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज मुजफ्फरनगर में चुनावी रैली में कहा कि पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी का सफाया कर देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में सभी वर्ग परेशान हैं। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। भाजपा जिस गारंटी की बात कर रही है वह बेमानी साबित होगी।
सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने एक झटके में चार साल के लिए सेना में भर्ती बंद कर दी। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो अग्निवीर योजना खत्म कर दी जाएगी।