उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आशुलिपिक के 661 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस सम्बन्ध में आयोग की ओर से कल विज्ञापन जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक 26 दिसम्बर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। 25 जनवरी 2025 तक आवेदन किए जा सकेंगे। शुल्क समायोजन और आवेदन में संशोधन की अंतिम तारीख 01 फरवरी निर्धारित की गयी है। सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 25 रूपए ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि आशुलिपिक मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की छटनी वर्ष 2023 की पीईटी के स्कोर के आधार पर की जाएगी। 0 और ऋणात्मक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों की छटनी नहीं की जाएगी। कुल 661 पदों में से 321 पद अनारक्षित श्रेणी के हैं जबकि 155 पद अनुसूचित जाति, 14 पद अनुसूचित जनजाति, 125 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 46 पदों पर ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों की भर्ती होगी। श्री सक्सेना ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु एक जुलाई 2024 को 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक हो, वे फार्म भर सकेंगे।