लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत जिला प्रशासन विभिन्न स्वंयसेवी संगठनों के सहयोग से विविध आयोजन कर रहा है। कहीं मतदाता जागरूकता रैली निकाली जा रही है तो कहीं संगोष्ठियों तथा चैपालों के जरिए मतदाताओं को हर हाल में मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मऊ जिले में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिलाधिकारी की मौजूदगी में किन्नर समाज के लोगों ने स्वंय मतदान करने और लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने की शपथ ली। कौशाम्बी में अलग-अलग नारों के जरिए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। पीलीभीत में आज मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसमें लोगों से 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने की अपील की गयी। अमरोहा में कार्मिक प्रशिक्षण के मास्टर टेनर को मतदान की शपथ दिलायी गयी। चित्रकूट जिलें में आज कम मतदान वाले बूथों पर डोर टू डोर मतदाता जागरूकता की शुरूआत की गयी। वाराणसी में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों से मतदान की अपील की गयी।
Site Admin | मार्च 22, 2024 8:58 अपराह्न
उत्तर प्रदेश: अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियान जोरों पर
