प्रदेश के अधिकांश जिलों में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से जन-जीवन प्रभावित होने के साथ ही फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है। राजधानी लखनऊ सहित पूर्वांचल, बुंदेलखंड और पिश्चमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में गरज-चमक के साथ बरसात का सिलसिला जारी है। उधर, मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले दो दिनो तक बारिश जारी रहने का अलर्ट जारी किया है।
नेपाल की पहाड़ियों में भारी बारिश होने और बाल्मीकी नगर बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने से कुशीनगर में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। वहीं बलरामपुर में राप्ती नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। इन दोनों जिलों में प्रशासन ने सभी बाढ़ चैकियों को अलर्ट कर दिया है और राजस्व विभाग की टीम गांवों में कैम्प कर रही हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ और भारी बारिश के कारण हो रही जन हानियों को रोकने और शहरी क्षेत्रों में जल भराव की समस्या को दूर करने के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कर शासन को तत्काल रिपोर्ट भेजें ताकि किसानों को समय से मुआवजा राशि दी सके।