मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 6, 2025 9:11 पूर्वाह्न

printer

उत्तर-पूर्व और मध्य भारत के कई राज्यों में अगले दो दिन तक भारी बारिश की संभावना

पूर्वी राजस्थान और गुजरात में कल तक तेज़ बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने राजस्थान, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के शेष हिस्सों में आज तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में अगले दो दिन तक कुछ स्थानों पर तेज़ बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, बिहार, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में तेज़ हवा चलने, बिजली कड़कने और गरज के साथ छींटे पडने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, झारखंड, मराठवाड़ा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी ऐसी ही स्थिति रह सकती है। दिल्ली-राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आज आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इस क्षेत्र में गरज के साथ बौछारें भी पडने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।