मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 19, 2024 8:59 पूर्वाह्न

printer

उत्‍तर-पश्चिम भारत के अधिकांश भागों में अगले 5-6 दिन तक ठंड जारी रहने का अनुमान

उत्‍तर-पश्चिम भारत के अधिकांश भागों में अगले पांच-छह दिन तक ठंड जारी रहने का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्‍थान और पंजाब में अगले दो से तीन दिनों तक कडाके की ठंड बनी रहेगी। जम्‍मू-कश्‍मीर, लद्दाख, हरियाणा, और पश्चिमी राजस्‍थान में भी ठंड बने रहने के आसार हैं। पंजाब, हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश के कुछ हिस्‍सों तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली में सुबह और रात को कोहरा छाया रहेगा। मध्‍य भारत में अगले दो दिन न्‍यूनतम तापमान तीन से चार डिेग्री और देश के पूर्वी हिस्‍से में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

   

मौसम विभाग ने तटवर्ती आंध्रप्रदेश और रायलसीमा में आज तेज बारिश होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।