मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 18, 2024 8:16 अपराह्न

printer

उत्तर पश्चिम क्षेत्र के मैदानी इलाकों में अगले पांच दिन भीषण गर्मी जारी रहने की संभावना है

मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम क्षेत्र के मैदानी इलाकों में अगले पांच दिन में भीषण गर्मी जारी रहने की संभावना जताई है। पूर्वी और मध्य क्षेत्र अगले तीन दिन में भी भीषण गर्मी रहेगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले चार दिन तक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 20 से 22 मई तक और उत्तराखंड, गुजरात और मध्य प्रदेश में बुधवार तक भीषण गर्मी रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा कि आज पश्चिम और पूर्वी राजस्थान, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और गुजरात में भीषण गर्मी रही।

इस बीच, विभाग ने कहा कि दक्षिण प्रायद्वीपीय में बृहस्‍पतिवार तक मूसलाधार बारिश जारी रहने की संभावना है। अगले 48 घंटों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के दक्षिण अंडमान सागर, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और निकोबार द्वीप समूह में आगे बढ़ने की संभावना है।