सितम्बर 12, 2024 9:04 पूर्वाह्न

printer

उत्तर कोरिया ने दागीं पूर्वी सागर की ओर कम दूरी की कई बैलिस्टिक मिसाइलें: दक्षिण कोरियाई सेना

दक्षिण कोरियाई सेना ने बताया है कि उत्तर कोरिया ने आज सुबह पूर्वी सागर की ओर कम दूरी की कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। एक जुलाई के बाद उत्‍तर कोरिया की ओर से यह अपने तरह की पहली कार्रवाई है।

 

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने बताया कि प्रक्षेपण उत्तर कोरिया के पूर्वी तट से हुआ है। जापान के प्रधान मंत्री कार्यालय ने भी अपने एक्स अकाउंट पर अलर्ट जारी किया था जिसमें संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण की बात कही गई थी।

 

दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच पिछले सप्ताह हुए संयुक्त सैन्य अभ्यास के जवाब में उत्तर कोरिया की चेतावनी के बाद ये मिसाइलें दागी गई हैं।