उत्तर कोरिया ने नई उन्नत मिसाइलों का परीक्षण किया है। ये परीक्षण अलग-अलग लक्ष्यों को निशाना बनाकर किए गए। इस अवसर पर उत्तर कोरियाई राष्ट्रपति किम जोंग-उन भी मौजूद थे।
यह परीक्षण ऐसे समय में हुआ है, जब दक्षिण कोरिया और अमरीका 11 दिन का संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रहे हैं।
उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया के अनुसार, इस परीक्षण से साबित हुआ है कि ड्रोन या क्रूज़ मिसाइलों के हमले की स्थिति में, नई मिसाइलों से तुरंत जवाबी कार्रवाई की जा सकेगी।