नवम्बर 1, 2024 12:36 अपराह्न

printer

उत्‍तर कोरिया ने नए बैलस्टिक मिसाइल हासोंग-19 का सफल परीक्षण किया

उत्‍तर कोरिया ने कल नए बैलस्टिक मिसाइल हासोंग-19 का सफल परीक्षण किया। उत्‍तर कोरिया की सरकारी मीडिया के अनुसार हासोंग ने 7 हजार 687 किलोमीटर से अधिक की ऊंचाई पर एक हजार एक किलोमीटर की दूरी 86 मिनट में तय की। यह उत्‍तर कोरिया की किसी भी मिसाइल की उड़ान का सबसे लंबा समय है। उत्‍तर कोरिया ने हासोंग-19 को अपनी लंबी दूरी मिसाइल श्रृंखला में अत्‍याधुनिक और अत्‍यंत सक्षम बताया है।   

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला