उत्तर कोरिया ने समुद्र की पूर्वी दिशा में एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि प्रायद्वीप और जापान के बीच के समुद्र में मिसाइल के गिरने से पहले इसने लगभग एक हजार एक सौ किलोमीटर की उडान भरी। दक्षिण कोरिया ने इसे एक उकसावे की कार्रवाई बताते हुए इसकी निंदा की है। दक्षिण कोरिया का मानना है कि इससे क्षेत्र की शांति और स्थिरता को खतरा हो सकता है। अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकन की दक्षिण कोरिया के मुख्य नेताओं के साथ वार्ता के लिए उनकी सियोल यात्रा के परिदृश्य में यह परीक्षण किया गया है।
Site Admin | जनवरी 6, 2025 6:01 अपराह्न
उत्तर कोरिया ने एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण
