उत्तर कोरिया ने आज कम दूरी तक मार करने वाली कई बैलिस्टिक मिसाइले उत्तर-पूर्वी दिशा में दागी। दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ-जेसीएस ने कहा कि उन्हें उत्तरी प्योंगयांग के काइचोन क्षेत्र में आज तड़के कई मिसाइलें दागे जाने का पता लगा है। परन्तु, उन्होंने दागी गई मिसाइलों को लेकर विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया। संवाददाताओं को भेजे गए संदेश में संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि वे उत्तर कोरिया की बैलिस्टिक मिसाइल की सूचना अमरीका और जापान के साथ साझा करेंगे और पूरी तत्परता बनाए रखेंगे।
इस महीने की 13 तारीख को 600 एमएम के एक नए मल्टिपल रॉकेट लॉन्चर के प्रक्षेपण के एक दिन बाद उत्तर कोरिया ने पहली बार अपने यूरेनियम संवर्धन केन्द्र का ब्यौरा सार्वजनिक रूप से उजागर किया। उत्तर कोरिया द्वारा दक्षिण कोरिया में कचरे से भरा बैलून छोडने के बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया है। यूरेनियम संवर्धन सुविधा का अचानक सार्वजनिक रूप से खुलासा किए जाने वाले कदम को नवम्बर में अमरीका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के पहले इसे उत्तर कोरिया की परमाणु क्षमताओं का दिखावा करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।