मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 30, 2024 5:49 अपराह्न

printer

उत्‍तर कोरिया ने आज दक्षिण कोरिया, जापान और अमरीका के संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास की आलोचना की 

 

उत्‍तर कोरिया ने आज दक्षिण कोरिया, जापान और अमरीका के संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास की आलोचना की  यह सैन्‍य अभ्‍यास इसी महीने आयोजित किया गया था। उत्‍तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने एक बयान में कहा कि इस अभ्‍यास से पता चलता है की इन तीनों देशों के संबंध नाटो के एशियाई संस्‍करण के रूप में विकसित हो रहे हैं। इससे पहले बृहस्‍पतिवार को तीनों देशों ने बडे पैमाने पर सैन्‍य अभ्‍यास फ्रीडम एज शुरू किया था।