मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 19, 2024 12:25 अपराह्न

printer

उत्तर अमरीकी देश डोमिनिकन रिपब्लिक में आज राष्ट्रपति और नई संसद के चुनाव के लिए हो रहा है मतदान

उत्तर अमरीकी महाद्वीप के देश डोमिनिकन रिपब्लिक में आज राष्ट्रपति और नई संसद के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मौजूदा राष्ट्रपति लुइस एबीनेडर राष्ट्रपति पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। डोमिनिकन क़ानून के अनुसार, यदि पहले ही दौर में किसी प्रत्याशी को 50 प्रतिशत से अधिक वोट मिल जाता पाता है, तो उसे दूसरे दौर के मतदान के बिना ही राष्ट्रपति चुन लिया जाएगा। श्री एबीनेडर भ्रष्टाचार-रोधी मुहिम और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के प्रयासों के कारण लोकप्रिय हैं। हालांकि, हैती मूल के लोगों के प्रति उनके कठोर रवैए और सीमा संकट के लिए एबीनेडर सरकार की आलोचना भी होती रही है।