रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उत्तरी सीमाओं पर वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए सेना को वापस बुलाना और तनाव को कम करना ही एकमात्र समाधान है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना पूरी चौकसी के साथ सीमा पर खडी है। रक्षा मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि शांतिपूर्ण समाधान के लिए चल रही वार्ता जारी रहेगी।
नई दिल्ली में सेना कमांडरों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री राजनाथ सिंह ने पश्चिमी सीमाओं पर सेना और सुरक्षा बलों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा करने तथा आतंकवाद से लडने में सेना की महत्वपूर्ण भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों की सामंजस्य कार्रवाई से क्षेत्र में स्थिरता आ रही है और यह ऐेसे ही जारी रहनी चाहिए। रक्षा मंत्री ने कहा कि हाईब्रिड युद्ध सहित अपरंपरागत युद्ध भविष्य के पारम्परिक युद्धों का हिस्सा होंगे।
सम्मेलन के दौरान भारतीय सेना के शीर्ष नेतृत्व ने मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य, सीमा पर स्थिति तथा मौजूदा चुनौतियों के सभी आयामों पर विचार विमर्श किया।