उत्तरी रेलवे ने आज जम्मू और कटरा के बीच शटल सेवा शुरू की है। इस सेवा से माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा तक दैनिक यात्रियों, फंसे हुए व्यक्तियों, सरकारी कर्मचारियों और छात्रों की आवाजाही आसान होगी। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता के अनुसार जम्मू-कटरा सेक्शन में चार ट्रेनों को इस शटल सेवा के लिए शामिल किया गया है, जो आज से 15 सितंबर तक चलाई जाएंगी।
इससे पहले, 26 अगस्त को हुई भारी बारिश और बाढ़ के बाद पठानकोट-जम्मू सेक्शन में पिछले एक सप्ताह से रेल यातायात बाधित हुआ है, जिससे बड़ी संख्या में तीर्थयात्री फंसे हुए हैं।