देश के उत्तरी भागों में घने कोहरे से आज रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ। दिल्ली आने वाली 20 से अधिक रेलगाड़ी तीन घंटे से अधिक देरी से चल रही हैं। खराब मौसम के कारण हवाई यात्रा भी प्रभावित हुई है। घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण आज 118 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
नागर विमानन मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति की नियमित रूप से जांच करें और संबंधित एयरलाइनों के संपर्क में रहें।
मंत्रालय ने एयरलाइनों को यात्रियों की सुविधा के लिए निर्धारित सभी नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। इनमें समय पर उड़ान की जानकारी, उड़ान सेवा में देरी वाले यात्रियों के लिए भोजन, रद्द होने की स्थिति में पुनर्बुकिंग या धनवापसी और शिकायतों का शीघ्र निवारण शामिल है।