मई 30, 2024 7:45 अपराह्न

printer

उत्‍तरी दिल्‍ली के सोनिया विहार स्थित वजीराबाद पुलिस प्रशिक्षण केन्‍द्र में भीषण आग

राजधानी दिल्‍ली में आग लगने की घटनाएं लगातार देखी जा रही हैं। आज उत्‍तरी दिल्‍ली के सोनिया विहार स्थित वजीराबाद पुलिस प्रशिक्षण केन्‍द्र में भीषण आग लग गई। दिल्‍ली दमकल विभाग ने बताया कि प्रशिक्षण केन्‍द्र के मालखाने में आज दोपहर आग लग गई और दस दमकल गाड़ियों को घटना स्‍थल पर भेजा गया था। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस घटना में कई गाड़ियां जलकर राख हो गई। आग कैसे लगी इसको लेकर अभी कोई ठोस वजह सामने नही आई है। राजधानी दिल्‍ली में इस साल अब तक आग में 55 लोगों की मृत्‍यु हुई है और 300 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं। रविवार को पूर्वी दिल्‍ली के विवेक विहार में अस्‍पताल में लगी आग से छह नवजात शिशुओं की जान चली गई थी।