नवम्बर 13, 2025 8:32 पूर्वाह्न

printer

उत्तरी गाजा में मानवीय सहायता पहुँचाने के लिए फिर से खुला ज़िकिम क्रॉसिंग: इस्राइल

 
इस्राइल ने कहा है कि उसने उत्तरी गाजा में मानवीय सहायता पहुँचाने के लिए ज़िकिम क्रॉसिंग को फिर से खोल दिया है। रक्षा मंत्रालय के अधीन सरकारी गतिविधियों के समन्वयक कार्यालय ने कहा कि सहायता ट्रकों को गाजा पट्टी में प्रवेश देने के लिए क्रॉसिंग को फिर से खोल दिया गया है। इसमें कहा गया है कि सभी आपूर्तियां इस्राइल के लैंड क्रॉसिंग अथॉरिटी द्वारा गहन सुरक्षा जांच के बाद संयुक्त राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा पहुंचाई जाएँगी। 
 
 
संयुक्त राष्ट्र और सहायता एजेंसियों ने मार्ग खोलने का आह्वान किया है और चेतावनी दी है कि उत्तरी गाजा इस जारी संघर्ष से सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है। मानवीय समूहों का कहना है कि इस्राइल के सख्त निरीक्षणों और अनुमत वस्तुओं की सीमा के कारण सहायता वितरण धीमा हो गया है। गाजा के अंदर भी बुनियादी ढाँचे को व्यापक नुकसान और निरंतर असुरक्षा के कारण वितरण चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।
 
 
 
 
 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला