मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 22, 2024 11:40 पूर्वाह्न

printer

उत्तरी गाजा के एक स्कूल पर इजरायली हवाई हमले में 22 लोगों की मौत, कई घायल 

उत्तरी गाजा में कल एक स्कूल पर इजरायली हवाई हमले में 22 लोग मारे गए और कई घायल हो गए। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसारगाजा शहर के ज़िटौन इलाके में हुए हमले में 30 अन्य लोग घायल हो गएजिनमें से कई महिलाएं और बच्चे हताहत हुए। इस बीचइजरायली सेना ने कहा कि उसने हमास कमांड सेंटर को निशाना बनाया जो पूर्व स्कूल से संचालित हो रहा था। हालाँकिहमास ने सैन्य उद्देश्यों के लिए स्कूलों और अन्य नागरिक स्थलों का उपयोग करने से इनकार किया है।