उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में सोपोर के नौपोरा क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने आज मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है। उनके पास से हथियार और गोला बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने नौपोरा में घेराबंदी की और संयुक्त तलाशी अभियान के बाद कल दोपहर मुठभेड़ शुरू हो गई।