जनवरी 21, 2025 6:23 अपराह्न

printer

उत्तरी कश्मीर के जलूरा सोपोर वन क्षेत्र में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का आतंकरोधी ऑपरेशन गुज्जरपति समाप्‍त

उत्तरी कश्मीर के जलूरा सोपोर वन क्षेत्र में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का आतंकरोधी ऑपरेशन गुज्जरपति तीन दिन बाद आज समाप्‍त हो गया। क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर रविवार को यह संयुक्‍त अभियान शुरू किया गया था। श्रीनगर में संवाददाताओं से बातचीत में पुलिस महानिरीक्षक वी के बिरदी ने कहा कि इलाके में एक आतंकी ठिकाने के पर्दाफाश के बाद गोलीबारी शुरू हुई थी। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल सेना का एक जवान शहीद हो गया, जिसकी पहचान 22 राष्ट्रीय राइफल्स के पंगाला कार्तिक के रूप में हुई है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला