राज्य के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाल्मीकिनगर में सबसे अधिक छब्बीस दशमलव दो मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी। हमारे संवाददाताओं ने बताया है कि सीतामढ़ी, सुपौल, दरभंगा और मधुबनी जिले के कुछ हिस्सों मंे तेज हवा के साथ बारिश हुई है। अररिया में तेज आंधी-बारिश से कई प्रखंडों में कच्चे घर और पेड़ों को नुकसान पहुंचा है।
वहीं, कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित होने के साथ ही जलजमाव की भी समस्या उत्पन्न हो गयी। इधर, सीतामढ़ी मंे भी कल देर रात हुई आंधी-बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। इधर, प्राप्त ताजा जानकारी के अनुसार राजधानी पटना और आस-पास के इलाकों में अचानक मौसम में बदलाव से लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है। कई स्थानों पर तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो रही है।