जनवरी 17, 2025 3:28 अपराह्न

printer

उत्तरायणी मेले में जड़ी-बूटी के उत्पादों की हो रही जमकर बिक्री

बागेश्वर के ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले में जड़ी-बूटी के उत्पादों को खरीदने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। मेले में धारचूला, मुनस्यारी के दारमा, जोहार, व्यास, चौंदास और बागेश्वर के दानपुर से आए जड़ी बूटी के व्यापारियों के सामानों की काफी मांग है।

 

ये जड़ी-बूटियां रोजमर्रा के उपयोग के साथ ही बीमारियों में दवा का भी काम करती हैं। दारमा घाटी के बोन गांव की मनीषा बोनाल ने बताया कि उनका परिवार करीब 50 सालों से इस मेले में आ रहा है।

 

उन्होंने बताया कि इन जड़ी-बूटियों की अब वो खेती भी करते है। ये जड़ी बूटियां स्वास्थ्य वर्धक होती है।