बागेश्वर के जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने ऐतिहासिक और पौराणिक उत्तरायणी मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेले को भव्य रूप देने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्नान घाटों में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सरयू घाट के नदी के दोनों ओर वॉल पेंटिंग करने के साथ ही सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।