स्कूली बच्चों को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष विज्ञान के संबंध में बुनियादी ज्ञान देने के संबंध में देहरादून में आयोजित युवा विज्ञान कार्यक्रम संपन्न हो गया। दो सप्ताह तक चले इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी में आजीविका बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस कार्यक्रम के लिए देशभर से नौवीं और दसवीं के 352 छात्रों का चयन किया गया और आज देश में सात इसरो केंद्र पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। उत्तराखण्ड में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब जम्मू कश्मीर और लद्दाख के 51 छात्रों ने हिस्सा लिया।
Site Admin | मई 24, 2024 6:50 अपराह्न
उत्तराखण्ड: स्कूली बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान के संबंध में बुनियादी ज्ञान देने के लिए आयोजित युवा विज्ञान कार्यक्रम संपन्न