सितम्बर 14, 2024 3:42 अपराह्न

printer

उत्तराखण्ड वित्त सेवा संघ का 10वाँ वार्षिक अधिवेशन देहरादून में आयोजित किया गया

उत्तराखण्ड वित्त सेवा संघ का 10वाँ वार्षिक अधिवेशन देहरादून में आयोजित किया गया। इस अवसर पर वित्त मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि वित्त विभाग सरकार का महत्वपूर्ण अंग है जो कि वित्तीय अनुशासन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वित्तमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के चहुँमुखी विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है और इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में वित्त विभाग बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने राज्य के विकास में उत्तराखण्ड वित्त सेवा के योगदान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि  बदलते सामाजिक परिदृश्यों के अनुसार अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली और नियमों की व्याख्या करनी होगी, ताकि सरकार आम लोगों की अपेक्षाओं को पूरा कर सके।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड वित्त सेवा की कार्यकारिणी का पुनर्गठन भी किया गया।