मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 25, 2024 6:50 अपराह्न

printer

उत्तराखण्ड: राज्य जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप देहरादून में शुरू

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। राजधानी के परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि बैडमिंटन के क्षेत्र में उत्तराखंड, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बना रहा है। लक्ष्य सेन सहित कई खिलाड़ी बैडमिंटन में इतिहास रचते हुए देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, प्रदेश में खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर पर कार्य कर रही है। प्रदेश भर में प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन, खेल सामग्री का वितरण, आवासीय क्रीडा छात्रावास योजना के तहत खिलाड़ियों को मुफ्त शिक्षा, चिकित्सा, भोजन आदि की सुविधा दी जा रही है।