उत्तराखण्ड के अधिकांश इलाकों में कल रात से रुक-रुक कर बारिश जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
इस बीच, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है।
राजधानी देहरादून स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने इन सभी जिलों के जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह जारी की है।