मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 25, 2024 6:49 अपराह्न

printer

उत्तराखण्ड में स्वच्छता बनाए रखने के लिए सरकार ने प्रदेश में आने वाले सभी वाहनों में कूड़े के बैग लगाना अनिवार्य किया

उत्तराखण्ड में प्राकृतिक स्वच्छता व सुन्दरता बनाए रखने की सामूहिक जिम्मेदारी पर्यटक, टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेन्सी और वाहन चालकों की भी होगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में उत्तराखण्ड आने वाले सभी वाहनों में कूड़े का बैग अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए हैं। इसकी नियमित रूप से चैकिंग की जाएगी और इसका पालन न करने वालों के चालान किए जाएंगे। पहले भी इस विषय पर राज्य परिवहन विभाग ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चण्डीगढ़, राजस्थान व मध्य प्रदेश के परिवहन आयुक्तों को पत्र लिखा था। परिवहन विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार चारधाम यात्रा के दौरान वाहन में बैठे यात्री सड़कों पर कचरा नहीं फेंक सकते। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों को ट्रिप कार्ड जारी करते समय यह अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाए कि प्रत्येक वाहन में कूड़े का बैग लगा हुआ हो। उन्होंने इस सम्बन्ध में टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंसी व वाहन चालकों से भी संवाद व समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।