प्रदेशभर में बढ़ती ठंड के मद्देनज़र राज्य के सभी जिलों में रैने बसेरों की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रशासन, आनंद स्वरूप ने महत्वूपर्ण चौक चौराहों, बस तथा रेलवे स्टेशनों सहित ऐसे स्थानों पर, जहां रात में लोग रुकते हैं, वहां अलाव की व्यवस्था करने को कहा।
देहरादून में सभी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों के साथ शीतलहर से बचाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए श्री स्वरूप ने आवश्यकता पड़ने पर रैन बसेरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शीतलहर से बचाव के लिए हर जिले के लिए दस लाख रुपए की धनराशि जारी कर दी गई है।