प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कल बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल और रविवार को राज्य के दो हजार पांच सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले हिस्सों में कहीं-कहीं बर्फबारी हो सकती है।
इसके अलावा, राज्य के मैदानी इलाकों विशेषकर हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में इस अवधि के दौरान धुंध और हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है। बर्फबारी और धुंध की चेतावनी के मद्देनज़र मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवाजाही में सावधानी बरतने की सलाह दी है।