खाद्य वस्तुओं और सब्जियों की कीमते घटने से खुदरा महंगाई अप्रैल महीने में घटकर ग्यारह माह के निचले स्तर चार दशमलव आठ-तीन प्रतिशत पर आ गई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय-एनएसओ की ओर से जारी आंकड़ो के अनुसार शहरी इलाकों में खुदरा महंग्राई की दर राष्ट्रीय स्तर से कम रही। उत्तराखण्ड में महंगाई दर अप्रैल महीने में तीन दशमलव छह-एक प्रतिशत रही, जो पूरे देश में निम्नतम तीसरे स्थान पर है।
Site Admin | मई 14, 2024 4:08 अपराह्न
उत्तराखण्ड में महंगाई दर अप्रैल महीने में तीन दशमलव छह-एक प्रतिशत रही
